इंदौर. एयरपोर्ट पर रन-वे को टैक्सी-वे से जोड़ने का काम 1 फरवरी से शुरू होगा। यह काम रात 11 से सुबह 5 बजे तक चलेगा। हालांकि जिन तीन दिन दुबई-इंदौर फ्लाइट आएगी, उन दिनों में काम ढाई घंटे देरी से रात डेढ़ बजे शुरू होगा ताकि फ्लाइट का संचालन प्रभावित नहीं हो। 30 अप्रैल तक यह काम चलेगा। वहीं नवंबर से चल रहा 15 नई पार्किंग का काम जून तक पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार 15 नई पार्किंग बनने के बाद एयरपोर्ट पर कुल 26 पार्किंग हो जाएंगी। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी इतनी ही पार्किंग हैं। हालांकि वहां से फ्लाइट का संचालन ज्यादा है।
फ्लायबिग ने ली है दो पार्किंग, स्पाइस जेट भी जल्द इंदौर से संचालन शुरू करेगी
एयरपोर्ट पर अभी 11 पार्किंग हैं। 20 फरवरी से फ्लायबिग इंदौर से जबलपुर, भोपाल और पुणे के लिए फ्लाइट शुरू कर सकती है। इसके लिए उन्होंने 5 पार्किंग स्लॉट मांगे थे। हालांकि प्रबंधन ने उन्हें दो की मंजूरी दी। वहीं, आने वाले समय में स्पाइस जेट भी इंदौर से संचालन शुरू करेगी। जून तक नई पार्किंग तैयार होने से इंदौर से और ज्यादा फ्लाइट का संचालन शुरू हो सकेगा।